Digital Marketing के 10 फायदे in हिंदी

Benefit of DM

आज हर वयक्ति अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहता है . ऑनलाइन बिज़नेस में आप किसी भी customer को आसानी से target कर सकते हैं | डिजिटल मार्केटिंग आपको कम पैसों में भी advertisement का अच्छा मौका देता है.

इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि आपको ऑनलाइन व्यापार क्यों करना चाहिए और इसके क्या लाभ है .

डिजिटल मार्केटिंग के 10 फायदे जानने से पहले हम लोग जानेगें कि Digital Marketing क्या है?

What is DM

डिजिटल मार्केटिंग, यह शब्द साल 2000 के बाद ज्यादा लोकप्रिय होना शुरू हुआ. जब इंटरनेट में सर्च इंजन मार्केटिंग, सोशल मीडिया, ऐप्स आदि का विकास हुआ तब से यह शब्द लोगों के लिए आम बन गया। 

Digital Marketing मार्केटिंग तकनीक का एक मॉडर्न तरीका है इसमें मार्केटिंग डिजिटल यानी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से की जाती है.  इसे Online Marketing या Internet Marketing (E Marketing) भी कहा जाता है.  किसी भी तरह की मार्केटिंग में जब हम Digital Tools या उपकरणों का उपयोग करते हैं example : Mobile Phone, Laptop, Computer etc., इन्टरनेट और किसी भी Software  का उपयोग करते हैं | 

इसमें मार्केटिंग के प्रमुख साधन सर्च इंजन (Google, YouTube etc.) और सोशल मीडिया (Facebook, Instagram, Twitter etc.) आदि हैं .

डिजिटल मार्केटिंग कहा और कैसे इस्तेमाल की जाती है

Future of DM
  • BLOGGING –

दोस्तों ब्लॉगिंग ऑनलाइन या डिजिटल मार्केटिंग करने का सबसे बेहतर और सबसे अच्छा तरीका है. इसमें आपको अपने कंपनी के नाम से ब्लॉग बनाना होता है. जिसमे आप अपने कंपनी द्वारा दिए जाने वाले सभी सर्विसेस के बारे में बता सकते है. और जब भी आपके नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च हो तो उसका डिटेल भी आप इसमें ऐड कर सकते है. और आप इससे बहुत सारे ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर सकते है .

सोशल मिडिया मार्केटिंग में आप फेसबुक , ट्विटर , लिंकडिन , इंस्टाग्राम , स्नैपचैट और पिंटरेस्ट पर आप अपने बिजनेस का ऐड दे सकते है . सोशल मिडिया पर व्यापारी न सिर्फ अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को प्रोमोट कर सकता है. बल्कि वह यह भी जान सकता है की यूजर्स उनके प्लांट के बारे में क्या बाते कर रहे है. सोशल मिडिया मार्केटिंग आपके व्यापर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है. 

  • SEARCH  ENGINE  MARKETING –

सर्च इंजन डिजिटल मार्केटिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है. सर्च इंजन पर आप अपने प्रोडक्ट्स या अपनी सर्विसेज को प्रोमोट करते है तो  लोग Google पर Search करके आपकी साईट पर या ऐड पर पहुंच जाते है | अगर आपकी ऐड रिजल्ट पेज पर सबसे ऊपर दिखाई दे तो बहुत ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं कि सभी ऐड पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर पहुंच जाए | तो जब आप Google या YouTube इन दोनों Search Engine पर आप ऐड लगाते है तो उसे Search Engine Marketing ( SEM ) कहते है अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का ये एक बेस्ट तरीका है |

  • SMM और SEM ये Inorganic तरीके है अपनी वेबसाइट पर ट्रेफिक बढ़ाने के 
  • SEARCH ENGINE OPTIMIZATION (SEO) –

अगर आप सर्च इंजिन के द्वारा अपने ब्लॉग पर या अपने बिज़नेस पर  बहुत सारा ट्रैफिक या कस्टमर पाना चाहते है तो आपको SEO ( SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) का पूरा ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है. अगर यूजर्स को कुछ भी इन्फॉर्मेशन चाहिए होता है तो वह गूगल का इस्तेमाल करते है और गूगल SEO का इस्तेमाल कर उस जानकरी को लोगो के सामने प्रस्तुत करता है. अगर आपकी वेबसाइट गूगल पर कोई सर्च करे तो सबसे ऊपर आपकी Website  आती है तो ज्यादा लोगो को आपके ब्लॉग और आपके व्यापर के बारे में पता चलेगा. इसीलिए  आप अपनी वेबसाइट को SEO करोगे तो आपकी Website Google पर सबसे पहले दिखेगी तो आपको आपकी वेबसाइट गूगल के दिए SEO गाइड लाइन के मुताबिक बनानी पड़ेगी. ताकि अच्छी खासी ऑर्गनिक ट्रैफिक आपके ब्लॉग और आपकी वेबसाइट पर आ सके 

  • SOCIAL MEDIA OPTIMIZATION (SMO) –

Social Media Optimization (SMO) एक Technique है जिसके द्वारा हम अपने Social Media Accounts और Pages को Optimize करते है और अपने Brand, Products, Services या किसी भी तरह के Post को Social Media के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Promote कर पहुंचाते है. SMO को इस तरह से यूज करते हैं कि लोग जो आपके साथ engage हो रहे हैं, जो आपकी पोस्ट को देख रहे हैं, आपका मेसेज पढ़ रहे हैं, आपकी रील्स या शोर्ट्स देख रहे हैं या विडियो देखते हैं. वो आपका ये कन्टेन्ट देखकर जो लिंक आपने दिए है उस पर क्लिक करे और आपकी वेबसाइट पर पहुंचे. Social Media Optimization Technique में हमे अपने Social Media को सबसे पहले Optimize करना होता है मतलब वो सारे Information’s को अपने Social Media Page या Accounts में जोड़ना होता है जो जरुरी है और सारे Settings को Optimize करना होता है ताकि हमारे बिज़नेस का Social Media Presence बेहतर हो सके और ज्यादा से ज्यादा Reach हो सके। 

  • CONTENT MARKETING –

कॉन्टेंट मार्केटिंग में आप अपनी कंपनी द्वारा बनाये गए सभी प्रोडक्ट की जानकारी एक कॉन्टेंट के रूप में लिख सकते है. Content होता है –  कोई विडियो, इमेजेज, टेक्स्ट , ऑडियो आदि. कन्टेन्ट के माध्यम से हम लोगों को इनफार्मेशन देते हैं . आपको लिखने के लिए कॉन्टेंट भी सही और आकर्षक रूप से बनाना होगा. जिसमे प्रोडक्ट के डील्स और ऑफर्स भी बताने होंगे. इसमें पढ़ने वाले यूजर्स को आपकी बाते अच्छी लगेगी और आपके व्यापर की लोकप्रियता भी बढ़ेगी. जिससे प्रोडक्ट की सेलिंग भी ज्यादा होगी.    

  • SEO, SMO और CM ये Organic तरीके है अपनी वेबसाइट पर ट्रेफिक बढ़ाने के 
  • APPS MARKETING –

इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनिया ऍप बनाकर लोगो तक पहुँचने और अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने को ऍप मार्केटिंग कहते है. यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही अच्छा विकल्प है. क्योकि आजकल बड़ी संख्या में लोग अपने स्मार्टफोन में ऍप इस्तेमाल करते है. इसीलिए कोई भी व्यक्ति अपने प्रोडक्ट को हजारो लोगो तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के ऍप में अपना विज्ञापन दे सकता है. जिससे यूजर द्वारा क्लिक करने पर आपके वेबसाइट पर आसानी से पहुंचा जा सकता है .

यूट्यूब आज के समय में दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजिन है. जिससे यूट्यूब पर बहुत ट्रैफिक रहता है. यह एक ऐसा जरिया है जहा पर आप अपने प्रोडक्ट को विडिओ द्वारा प्रोमोट कर सकते है. आपने देखा होगा की आप जब भी यूट्यूब पर कोई विडिओ देखते है तो विडिओ के बिच में ही आपको विज्ञापन का विडिओ दीखता है. यह असल में किसी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग विडिओ होती है. जिसे लोग देखते है और आकर्षित होते है. यूट्यूब पर बड़ी संख्या में वियुवर्स  है. जिससे कि प्रोडक्ट को ज्यादा लोगो तक पहुँचाया जा सकता है .

  • EMAIL MARKETING –

ई-मेल मार्केटिंग से कंपनी ग्राहकों को ई-मेल के माध्यम से प्रोडक्ट की जानकरी भेजती है. इसके साथ-साथ इसमें प्रोडक्ट की पूरी डील और ऑफर्स भी उपलब्ध कराइ जाती है. प्रोडक्ट की जानकारी के साथ उसका लिंक भी होता है. जो ग्राहकों को आसानी से खरीदने की जानकारी प्रदान  करता है. ई-मेल मार्केटिंग द्वारा आप लाखो ग्राहकों तक पहुँच सकते है. डिजिटल मार्केटिंग के लिए यह बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है .

डिजिटल मार्केटिंग के 10 फायदे :-

Benefits of DM

Digital Marketing के बहुत सारे फायदे है लेकिन आज हम जो विशेष फायदे हैं उनके बारे में जानेगें कि क्यों हमे अपना बिज़नेस डिजिटल करना चाहिए

  • Global Reach :- डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से आप विश्व के किसी भी कोने में व्यापार कर सकते हैं और आप अब पूरी दुनिया में अपने कस्टमर बना सकते हैं।आप अपनी सुविधा अनुसार कुछ भी मंगवा सकते हैं या कुछ भी बेच सकते हैं.
  • Low Cost :- डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप कम लागत में भी अपने प्रोडक्ट एंड सर्विस को नई ऊंचाइयों में ले जा सकते हैं। अगर आप एक अच्छी दुकान efforts नहीं कर सकते हैं तो कोई बात नहीं बस आप अपने प्रोडक्ट के दम पर भी ऑनलाइन मार्केटिंग का हिस्सा बन सकते हो।आप अपने मेहनत और लगन से कम लागत में भी अच्छा व्यापार कर सकते हो. 
  • Advertisement :- आधुनिकता के इस युग में आप अपने विज्ञापन बना कर प्रॉफिट कमा सकते हो सकते हो वह भी लो रेट में. एक अच्छे रचनात्मक और सूचनात्मक वीडियो या मैसेज के जरिए आप लोगों का ध्यान अपने प्रोडक्ट के तरफ केंद्रित कर सकते हो. एक अच्छे विज्ञापन के जरिए आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हो। डिजिटल मार्केटिंग मे व्यपारियों के लिए विज्ञापन करना और भी आसान हो गया है.
  • Brand Promotion :- इंटरनेट मार्केटिंग के जरिए आप आसानी से अपने बिजनेस को ब्रांड का नाम दे सकते हैं. आज के समय में ब्रांडिंग बहुत जरुरी हो गया है क्योंकि मार्केटप्लेस पर कई सारे बिज़नेस आ गए हैं इसलिए कस्टमर से एक असली कनेक्शन बनाना मुश्किल हो गया है. ब्रांडिंग में पहचान का मतलब होता है ऐसा हर एक एलिमेंट जिसे की कस्टमर देख सकता है जैसे की नाम, टैग लाइन, लोगो, कलर, इमेज इत्यादि। जब कस्टमर आपके ब्रांड को पहचानने लगते हैं तो उनके मन में आपके ब्रांड की जागरूकता बढ़ जाती है.आप अपने टैलेंट से और नई आईडिया से अपने व्यापार की नई शुरुआत कर सकते हैं.
  • Field of Education :- शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग का महत्वपूर्ण योगदान है. कोरोना के समय जंहा सारे स्कूल्स, कोल्लेजेस और कोचिंग सेंटर सभी बंद हो गये थे वहां ऑनलाइन माध्यम ही बचा था शिक्षा के लिए. दिया।आज बहुत सारी aaps के जरिए शिक्षा को नहीं पहचान मिल रही है।ऑनलाइन कोर्सेज को बढ़ावा मिल रहा है और स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेज से अपने एग्जाम कि तेयारी कर रहे हैं.
  • Build Trust :-  डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से आप आसानी से लोगों का भरोसा जीत सकते हैं. जब लोग देखेंगे आपका ब्रांड ऑनलाइन भी present है तो उनका trust बढ़ जाता है. जब लोग ऑनलाइन में दुसरे लोगों के  views देखेंगे तो आप के ब्रांड पर लोगों का भरोसा और ज्यादा मजबूत होगा। ग्राहक को आश्वासन दिलाना आपका दायित्व है. अगर किसी को सामान पसंद न आये तो उसको बदलने के लिये वो अपना संदेश आप तक पहुंचा सके इसके लिये ईबुक आपकी सहायता कर सकता है.
  • Better Conversion :-  ज्यादातर लोग आजकल ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं. इसी कारण से डिजिटल मार्केटिंग आपको अच्छा sales और conversion ला सकता है. उदाहरण के लिए आप Amazon या Snapdeal को देख सकते हैं.
  • Career Opportunities :- आज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग में जॉब्स की कमी नहीं है। साथ मे पैसे भी बहुत हैं। और यह एक ऐसा मार्केट है जिसके डाउन होने की संभावना लम्बे समय तक नहीं हैं। तो दोस्तों इस फील्ड में जॉब्स के अवसरों की कमी नहीं है। वेब डिजाइनिंग की मांग तो लगातार बढ़ती ही जा रही है।डिजिटल मार्केटिंग में जानकारी रखने के बाद आप कहीं किसी सर्विस में अप्लाई कर सकते हैं या फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं। यह फील्ड किसी भी स्थिति में आपको एक बेहतर करियर देगा.
  • In Spirituality :- हर कोई इंसान अपने-अपने धर्म के अनुसार अपने भगवान का दर्शन करता है और ऑनलाइन दान करता है।फिर चाहे योगा हो या मेडिटेशन हो। हर कोई इंसान ऑनलाइन के जरिए अपने जीवन को नई दिशा दे रहा है. 
  • Result Measurable :- डिजिटल मार्केटिंग के रिजल्ट को मापना काफी आसान है. इसके लिए आपको कुछ टूल्स जैसे Google Analytics का उपयोग कर सकते हैं. Google Analytics आपको इस बात की जानकारी देता है कि विज़िटर आपकी साइट को कैसे ढूंढते हैं, और वे वहां क्या करते हैं, और विज़िटर के रूपांतरण या आपके व्यवसाय के स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता हैं.

सारांश (Summary) :-

दोस्तों आज के टाइम में ज्यादातर लोग इंटरनेट पर एक्टिव है तो ऐसे में इंटरनेट  अपने आप  एक काफी बड़ा मार्केट है जहाँ लोग औसतन  2  -3 घंटे प्रतिदिन दिन व्यतीत करते हैं.

Digital Marketing अपने व्यापार को बढ़ाने का एक बहुत बेहतर तरीका है. डिजिटल  मार्केटिंग का उपयोग करके अपने कंपनी को बड़ा ब्रांड बना सकते हैं. बड़ी ब्रांड को आजकल सब लोग जानते हैं.

Digital Marketing काफी किफायती भी है और आपको परिणाम भी जल्द लाकर देती है.

अगर आप अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग को जरूर सीखें और आज ही join करें Hartron झज्जर कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को और Diploma कोर्सेज सीखकर अपना इकोसिस्टम ready करें .

मैं आशा करती  हूं कि आपको Digital Marketing के 10 फायदे  in Hindi के बारे में जानकारी मिल गई होगी. तो आज ही सीखिए Digital Marketing इन हिंदी 

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो प्लीज कमेंट में मुझे बताये.

Tags: Digital Marketing के 10 फायदे in हिंदी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *